खजूरी खास की गली नंबर 4 में चुन-चुन कर जलाए गए हैं मुसलमानों के मकान

उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 25 फरवरी 2020 को खजूरी खास की गली नंबर 4 में दंगाइयों ने जो तबाही मचाई है उसे देख कर रोना आता है मुकीम हुसैन की 200 गज की फैक्ट्री में नीचे प्लाईवुड का कारखाना था जिसमें 700000 की प्लाई रखी हुई थी सब जलाकर खाक कर दी गई है ऊपर की मंजिल में कोर्ट बनाने की फैक्ट्री थी जिसमें सारे बने हुए कोर्ट और रॉ मैटेरियल सब जलाकर खाक कर दिया है फैक्ट्री में सिलेंडर लगा करके दीवारों को और भीम को डैमेज किया गया है फैक्ट्री का लैंड पर 1 फुट नीचे आ चुका है फैक्ट्री के मालिक मुकीम हुसैन  ने बताया कि की फैक्ट्री में डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान है अभी तक सरकार ने या किसी ने भी कोई मुआवजा नहीं दिया है इसी गली में ताहिर हुसैन का मकान से सामान लूट लिया गया जला दिया गया मकान के ऊपर की मंजिल गिरने को तैयार है जो उसकी कड़िया जल गई है मकान कभी भी गिर सकता है ऐसी अवस्था में है चार नंबर गली में ही जमील भाई का गैराज का कारखाना था जिसमें 8 कारें और 5 मोटरसाइकिल चला दी गई गैर गैराज का भवन भी जला दिया गया जिसमें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है गैराज के मालिक जमील भाई ने बताया ₹700000 का नुकसान है इसके अलावा दंगाइयों ने गली नंबर 4 की विधवा रजिया बेगम को भी नहीं बख्शा उनका भी सामान लूट लिया गया और मकान क्षतिग्रस्त कर दिया गया जला दिया गया दहेज के लिए तिनका तिनका जोड़ करके लड़की की शादी के लिए सामान रखा गया था वह भी लूट लिया और जला दिया गली की वरीशा बेगम का भी घर जला दिया गया इसके अलावा इस गली में टोटल 42 मकान जलाए गए हैं इस गली में किसी भी हिंदू का मकान नहीं जला है मुसलमानों के मकान को चिन्हित करके जलाया गया है