वित्तमंत्री की बजट स्पीच के कवर पेज पर महात्मा गांधी के मर्डर सीन की तस्वीर लगाए जाने के मामले में केरल सरकार की मुसीबत बढ़ सकती है। सरकार में वित्त मंत्री थॉमस इसाक के बजट भाषण के कवर पेज पर यह विवादित तस्वीर लगी है जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मर्डर सीन को दिखाया गया है। अब इस तस्वीर को लेकर वित्तमंत्री की ओर से सफाई सामने आई है। उन्होंने कहा कि 'मेरे बजट भाषण का कवर एक राजनीतिक बयान है। यह मलयालम कलाकार की पेंटिंग है जिसमें महात्मा गांधी के मर्डर सीन को दिखाया गया है। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि महात्मा गांधी के हत्यारों को हम भूलेंगे नहीं।'
उन्होंने कहा 'यह उस वक्त बहुत महत्वपूर्ण है जब इतिहास दोबारा लिखा जा रहा है। यहां प्रसिद्ध स्मृतियों को नष्ट करने की कोशिश है और साम्प्रदायिक रेखा के आधार पर नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स का इस्तेमाल जनता को बांटने के लिए किया जा रहा है। केरल हमेशा यूनाइटेड रहेगा।'